इटावा संवाद:- थाना क्षेत्र के सराय मिठ्ठे गाँव के समाने नेशनल हाइवे पर खङी ङीसीएम में बाइक सवार घुस गया, सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को जिला अस्पताल भेजा। जहां चिकित्सकों ने उसे मृतक घोषित कर दिया ।पुलिस ने पंचायत नामा की कार्रवाई कर शव पोस्टमार्टम गृह भेजा।
इकदिल थाना क्षेत्र के दौलतपुर गांव निवासी हृदय का 26 बर्षीय पुत्र शिवम बकेवर से घर वापस आ रहा था। बकेवर थाना कस्बा के समीपवर्ती सराय मिठ्ठे गांव के सामने नेशनल हाइवे पर खङी डीसीएम में घुस गया। युवक गंभीर रूप से घायल हो गया सूचना पर पहुंची पुलिस ने जिला अस्पताल भेजा जहां चिकित्सकों ने उसे मृतक घोषित कर दिया है। युवक की 6 माह पूर्व शादी हुई थी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचायत नामा की कार्रवाई कर पोस्टमार्टम गृह के लिए भेजा। पुलिस ने डीसीएम को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल शुरू कर दी हैं।