इटावा संवाद:– प्रधानमंत्री आवास योजना वर्ष 2018 की सूची में छूटे हुए पात्र व्यक्तियों के नामों को वर्ष 2024 _ 25 की नव निर्मित रूप में बनाई जा रही सूची के चयन के महेवा ब्लॉक सभागार में ग्राम प्रधानों एवम क्षेत्र पंचायत सदस्यों की संयुक्त बैठक खंड विकास अधिकारी महेवा के संयोजन में आयोजित हुई जिसमें सरकार द्वारा नए मानकों पर चर्चा हुई जिसमें ग्राम प्रधानों के साथ बी डी ओ ने सीधा संवाद किया ।
सभागार बैठक मे ग्राम प्राधान व सदस्य
इस अवसर में सभी सेक्टर प्रभारी तथा बड़ी संख्या में ग्राम प्रधान व बी डी सी सदस्य मौजूद रहे ।
बी डी ओ महेवा सूरज सिंह ने नई गाइड लाइन के बारे में बताते हुए कहा कि अब नए पात्रता चयन में दो पहिया वाहन धारक , 15 हजार तक की सैलरी वाले तथा टी वी ,फ्रिज आदि रखने वाले व्यक्ति भी इस योजना में शामिल किए जाएंगे।
बी डी ओ श्री सिंह ने प्रधानों को बताया कि अब मानक रखे जाएंगे जो अपात्र होगें उनमें मोटर चालित तीन या चार पहिया वाहन ,यंत्री कृत तीन या चार पहिया वाहन ,50 हजार से अधिक का के सी सी , ऐसे परिवार जिसमें कोई सदस्य सरकारी नौकरी में है ,सरकार के साथ पंजीकृत कृषि उत्पादों वाले परिवार ,परिवार का कोई सदस्य जो 15 हजार प्रति माह से अधिक की नौकरी करता है ,आयकर देने वाले ,प्रॉफ्शेस नल टैक्स देने वाले ,ढाई एकड़ से अधिक सिंचित अथवा पांच एकड़ से अधिक अंसीचित भूमि वाले अपात्र है ।
बी डी ओ श्री सिंह ने यह भी बताया कि गांव में रोस्टर के अनुसार बैठक करके लोगों को जागरूक करे तथा पात्र लोगों से आवेदन ले उनकी सूची बनाकर स्थलीय निरीक्षण करें ।
बैठक में सहायक विकास अधिकारी आई एस बी प्रवीण शाक्य ,सहायक विकास अधिकारी कृषि अनुराग दुबे ,अशोक परिहार ,आवास लिपिक सुरजीत सिंह सहित ग्राम सचिव आदित्य देव सिंह , नागेंद्र सिंह , बब्बू राजा ,शिव वीर सिंह सेंगर , सुधीर यादव ,सौरभ कुमार , सुशील कुमार ,ब्रजभान सिंह ,विनय कुमार , गौरव यादव ,सोनम कुशवाहा ,यशवीर सिंह ,इंद्रप्रताप सिंह ,फूल सिंह सहित सभी सचिव एवम प्रधान रविंद्र दीक्षित ,बलवीर सिंह ,हरगोविंद ,गामा सिंह ,आनंद सिंह ,अन्नू दोहरे ,निर्मल चौहान ,राजेश यादव ,सुरजीत तिवारी ,संदेश वर्मा ,रामरत्न सिंह , जमयंती राजपूत ,अनुपम पाल ,दयाशंकर ,आशा राम राठौर ,रोहिताश यादव ,मनोज तिवारी ,अनिल कुशवाहा ,गौरव मिश्रा ,पूनम चौहान ,कुमुद सिंह महेवा ,शशि प्रभा यादव , विनीता कुमारी ,शकुंतला देवी , लज्जावती ,राजकुमारी बी डी सी , पुष्पा देवी आदि मौजूद रहे।
Vikram Singh
thenks