इटावा संवाद:- इटावा के रीतोर की गढिया बिठौली की दम्पति ने पुलिस को बताई आपबीती, पुलिस ने ढूंढकर कर लौटाया ₹8लाख कीमत के गहनों से भरा बैग लौटाया।
रीतोर की गढिया थाना बिठौली निवासी मोहित पुत्र गंगा चरण पुलिस को सूचना दी कि पत्नी के साथ आटो से गाँव जा रहा था। जल्दी मे गहनों से भरा बैग आँटो में छूटने की शिकायत की। पुलिस को शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने CCTV कैमरे की मदद से गहनों से भरा बैग खोज निकाला। बैग मे करीब ₹8लाख कीमत के गहनों से भरा बैग वापस पाकर दम्पति ने थैंक्यू कहते हुए पुलिस का आभार व्यक्त किया।