इटावा संवाद:- थाना क्षेत्र के अन्तर्गत मनियांमू गाँव में महिलाओं के धरने से दो माह से बन्द शराब ठेके एक बार फिर खुले। महिला एक घरों से झाड़ू बेलन मूसल लेकर ठेकोंके विरुद्ध मोर्चा खोला।
इकदिल थाना क्षेत्र के गांव मनियांमऊ स्थित महिलाओं के धरने के बाद से दो माह से शराब ठेके बंद चल रहे थे। रविवार को अधिकारियों के सहयोग के बाद एक बार फिर शराब ठेके खुल गए। गांव में बार-बार शराब ठेके खुलवा देने को लेकर बर्दाश्त नहीं हुई। तो महिलाओं घरों से झाड़ू बेलन मूसल आदि लेकर ठेकों के विरुद्ध मोर्चा खोला दिया। इसी बीच कुछ अधिकारी किनारा करते हुए चले गये। ठेकेदार महिलाओं के साथ अभद्रता और बदतमीजी पर उतर आए। महिलाओं का कहना है कि शराब ठेके दो माह से बंद चल रहे हैं। फिर यहां दुबारा क्यों खुलवाए गये। महिलाएं सड़क की दोनों छोर मोर्चा सम्भला। किसी भी शराबी को शराब लेकर निकलने नहीं देंगी। सैकड़ो महिलाओं में प्रशासन के प्रति भारी आक्रोश है। महिलाओं ने प्रशासन के प्रति की नारेबाजी।