इटावा संवाद:- इटावा में सड़क पर चलती एक बाइक में आग लग गई और देखते ही देखते आग का गोला बन गई आग लगते ही बाइक सवार ने कूद कर अपनी जान बचाई देखते ही देखते सड़क पर बाइक धू-धू कर जलने लगी। फायर ब्रिगेड की टीम ने आग बुझाया। मगर बाइक पूरी तरह से जलकर खाक हो गयी ।
![](https://www.gnews18.in/wp-content/uploads/2024/09/1001554848-1024x562.jpg)
फिरोजाबाद का रहने वाला शशांक अपनी बाइक की सर्विस कराकर वापस लौट रहा था तभी अचानक बाइक में आग लग गई आग लगते ही बाइक पर सवार ने कूद कर अपनी जान बचाई देखते ही देख सड़क पर बाइक धू-धू कर जलने लगी। आग को बुझाया गया तब तक बाइक पूरी तरह से जलकर खाक हो गई।
इटावा सिविल लाइन थाना क्षेत्र के मैनपुरी फाटक अंङरब्रिज के पास की घटना।