इटावा संवाद:- उत्तर प्रदेश पुलिस आरक्षी संवर्ग सीधी भर्ती परीक्षा-2023 जनपद इटावा के 11 परीक्षा केन्द्रों पर वर्तमान में प्रचलित है । जिसके दृष्टिगत जिलाधिकारी इटावा अवनीश कुमार राय एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा संजय कुमार वर्मा द्वारा जनपद के विभिन्न परीक्षा केन्द्रों पर भ्रमणशील रहकर 31.08.2024 को आयोजित हो रही प्रथम पाली की परीक्षा 10.00 से 12.00 बजे एवं द्वितीय पाली की परीक्षा को लगातार भ्रमणशील रहकर सकुशल सम्पन्न कराया गया । इस दौरान महोदय द्वारा परीक्षा केन्द्र शीतल प्रसाद शोराबाल बालिका इण्टर कालेज छैराहा थाना कोतवाली जनपद इटावा का निरीक्षण कर कन्ट्रोल रूम एवं कक्ष में जाकर परीक्षा से संबंधित अवांछनीय तत्वों पर सतर्क दृष्टि रखते हुये आज की परीक्षा को नकलविहीन और सकुशल संपन्न कराया गया ।
इस दौरान उप जिलाधिकारी अभिनव रंजन मौजूद रहे ।