इटावा संवाद:- बकेवर नगर पंचायत के द्वारा शनिवार को नगर में रहने वाले परिवारों को स्वच्छ भारत मिशन के तहत गीला व सूखा कचरा अलग-अलग संग्रह कराने को लेकर घर-घर नीला व हरे रंग की कूड़ेदान वितरण किए गये। नगर को साफ सुथरा रखने के लिए यह नगर पंचायत की ओर से एक अनूठी पहल होगी। इसके लिए नगर पंचायत करीब 300 घरों को स्वच्छ भारत मिशन योजना के तहत डस्टबिन वितरण कर रही हैं।
बकेवर नगर पंचायत की ओर से नगर के लोगों के जीवन स्तर को ऊपर उठाने के मकसद से स्वच्छ भारत मिशन योजना चलाई जा रही है। जिसमें नगर को साफ सुथरा रखने के लिए प्रत्येक परिवार को हर घर नीला व हरे रंग का कूड़ेदान में गीला और सूखा कचरा रखना होगा प्लास्टिक कांच पानी आदि कचरा नीले कूड़ेदान में तो भोजन सब्जी फल के छिलके हरे कूड़ेदान में डलवाए जाएंगे। जिससे लोगों को इतने में अंतर समझ आ सके। और लोग खाने-पीने की चीजों को बर्बाद ना करें। क्योंकि खाने-पीने की चीजों में प्लास्टिक कांच आदि मिल जाता है। और फिर पशु इन्हें भी खा लेते। इसलिए इन वस्तुओं से बचाव जरूरी है।
इस अभियान में कोई दिक्कत ना आए इसके लिए नगर पंचायत अध्यक्ष विवेक यादव उर्फ सन्नी मय कर्मचारियों के साथ पहुंच कर प्रत्येक घर सूखा और गीला कचरा संग्रह करने के लिए नगर में कूड़ेदान वितरण कराए जा रहे हैं। नगर को साफ सुथरा रखने के लिए नगर के प्रत्येक घर को डस्टबिन वितरण कर कचरा इकट्ठा कर कूङे गाड़ी में ही डालने की अपील की गई है। जिससे नगर को साफ सुथरा एवं स्वच्छ बनाए रखने के लिए हम सब की जिम्मेदारी है।इस दौरान बाबू सुक्रत शरण, अनूप कुशवाह बबलू त्रिपाठी आयुष, आसिफ एवं आदि कर्मचारी उपस्थित रहे।