इटावा संवाद:- चकरनगर चंबल बीहङ क्षेत्र के गोपालपुर गाँव के सरकारी टयूबवेल के पानी की टंकी में मिले 25 अजगर सांप,टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन कर जंगल मे छोङा गया।
चकरनगर तहसील के चंबल बीहड़ क्षेत्र स्थित गोपालपुर गांव में सरकारी ट्यूबवेल के पानी की टंकी में करीब पच्चीस अजगर सांप मिले। इस घटना से ग्रामीणों में दहशत फैल गई, और उन्होंने तत्काल चकरनगर वन रेंजर कोतेश त्यागी को सूचना दी। जिसके बाद वन रेंजर ने पहुंचकर चंबल सेंचुरी के डीएफओ आगरा को सूचित किया। सूचना मिलते ही आगरा चंबल सेंचुरी और इटावा वन विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई। टीम ने करीब एक घण्टे तक रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर 25 अजगर सांप पकड़े। जिन्हें टीम ने पड़कर जंगल में ले जाकर उन्हें छोङ दिया गया।