इटाबा संवाद:- लखना बकेवर में बिजली चेकिंग चला अभियान,15 बकाएदारों के कांटे गए कनेक्शन,3लाख ₹70हजार की बसूली की गयी।
बकेवर बिजली उपखण्ङ केन्द्र जेई वीरेंद्र सिंह ने बताया कि मय टीम के साथ लखना बकेवर में बिजली चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान 15 बड़े बकाएदारों के कनेक्शन काटे गए। करीब 3 लाख70 हजार रुपए का राजस्व की वसूली की गई।चेकिंग अभियान से उपभोक्ता में हड़कंप मच गया। जेई वीरेंद्र सिंह ने कहां की जिन उपभोक्ताओं पर बिजली बिल काफी समय से बकाया है। उनका जमा ना कर पाने की स्थिति में उनकी बिजली कनेक्शन काट दिया जाएगा। असुविधा के लिए सभी बकायदार अपना बिजली बिल शीघ्र जमा करने की अपील की गयी।