जेल से छूटकर आया, युवक का नहर मे‌ मिला शव

इटावा संवाद:- थाना क्षेत्र के लखना काछियान मुहल्ला निवासी युवा के 4 दिन से घर से अचानक लापता हो गया परिजनों ने थाने में गुमशुदगी की तहरीर दी। गुरुवार सुबह की बोर गौतमपुरा के पास भोगनी नहर में युवक का शव  उतराता देखा गया। ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पुलिस पहुंची। परिजनो ने शव की शिनाख्त की गयी। पुलिस ने युवक के शव को बरामद कर पंचायतनामा की कार्रवाई कर पोस्टमार्टम गृह के लिए भिजवाया। परिजनो का रो रो कर बुरा हाल हैं।

बकेवर थाना क्षेत्र के लखना काछियान मुहल्ला निवासी सिताबी देवी ने भोगनी नहर मे मिले शव की शिनाख्त बेटे राहुल उम्र 25 बर्ष पुत्र राजकुमार के रुप में की गयी। सिताबी देवी ने बताया कि 2 साल से जेल में एनडीपीएस धारा के अंतर्गत बंद था जो कि अगस्त माह में दोष मुक्त होने के बाद जेल से रिहा कर दिया गया था। चार दिन से बेटा घर से लापता हो गया था। पिता की शिकायत पर पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर युवक की तलाश कर रही थी गुरुवार की सुबह की ओर गौतमपुरा निवासी ग्रामीण शोचक्रिया के लिए भोगनी नहर की ओर गए तो उन्हें नहर में उतराता हुआ एक शव दिखाई दिया। जिसकी सूचना ग्रामीणो ने पुलिस एवं परिजनों को दी। घटनास्थल पर पुलिस एवं परिजन मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव की शिनाख्त कराते हुए शव को कब्जे में लेकर पंचायत नामा की कार्रवाई कर पोस्टमार्टम गृह के लिए भिजवाया गया। वही मृतक के परिजनों में कोहराम मचा है। थाना अध्यक्ष राकेश कुमार शर्मा ने बताया कि नहर में  शव मिला है। युवक चार दिन से लापता चल रहा था जिसकी गुमशुदगी दर्ज की गयी। पूरे मामले की जांच की जा रही है शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया है घटनास्थल पर चौकी प्रभारी विपिन कुमार लखना चौकी प्रभारी ललित कुमार सहित अन्य पुलिस फोर्स मौजूद रहा। वही एसएसपी संजय कुमार वर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि युवक चार दिन‌ लापता था। युवक पर तीन मुकदमे दर्ज थे। दो साल से जेल मे‌ बन्द था। जेल से छूटकर आया था। मृतक की माँ सिताबी देवी के आरोप पर 103 बीएनएस एस के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई प्रचलित हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!