इटावा संवाद:- बकेवर थाना को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की संध्या पर दुल्हन की तरह सजाया, भजन कीर्तन के भव्य कार्यक्रम में एस एसपी पहुंचे। कार्यक्रम की सराहना की गयी।
बकेवर थाना परिसर को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की संध्या पर दुल्हान की तरह सजाया गया। सोमवार देर रात करीब 9:00 बजे जन्माष्टमी पर भजन कीर्तन के कार्यक्रम में एसएसपी संजय कुमार वर्मा पहुंचे। जन्माष्टमी की संध्या पर भव्य कार्यक्रम एव साफ सफाई को देखकर उन्होंने सराहना की गयी। वहीं उन्होंने भजन कीर्तन सुने। इसके बाद उन्होंने मीडिया बंधुओ से क्षेत्र का हाल-चाल पूछा। इस दौरान कस्बा प्रभारी हाकिम सिंह बराऊख चौकी प्रभारी विपिन कुमार उप निरीक्षक विनीत उप निरीक्षक अमन खान, कांस्टेबल अमित कुमार कुलदीप सिंह अवधेश शर्मा मन मोहन सिंह आदि पुलिस स्टाफ मौजूद रहा।