इटावा संवाद:- बकेवर थाना परिसर मे श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर पुलिस मे दिख रहा उत्साह, तैयारी जोरों पर,शाम की संध्या पर भजन कीर्तन कार्यक्रम किया जाएगा।
बकेवर थाना परिसर में सोमवार को श्रीकृष्ण की जन्माष्टमी को लेकर पुलिस स्टाप मे उत्साह। तैयारी जोरों पर है। थाना परिसर व मंदिर की साफ-सफाई और सजावट की जा रही है। थानाध्यक्ष राकेश कुमार शर्मा ने बताया कि जन्माष्टमी की संध्या पर थाना परिसर स्थित मंदिर पर भजन कीर्तन का कार्यक्रम किया जाएगा। जिसको लेकर साफ सफाई और सजावट की जा रही है। थाने के स्टाफ व कस्बा समेत क्षेत्र के सम्भ्रांत नागरिकों के साथ मिलकर श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के त्यौहार को उत्साह के साथ मनाया जाएगा।