इटावा संवा:- इटावा उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल के युवा जिला अध्यक्ष अजय गुप्ता का बसरेहर में दवा व्यापारियों ने फूल मालाओं से लादकर जमकर स्वागत किया उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के युवा जिला अध्यक्ष अजय गुप्ता के चुने जाने पर जनपद में व्यापारियों में हर्ष की लहर है जगह-जगह व्यापारियों द्वारा स्वागत सम्मान किया जा रहा है इसी कड़ी में मिश्रा मेडिकल स्टोर पर वरिष्ठ व्यापारी राजीव मिश्रा के नेतृत्व में व्यापारियों ने युवा जिला अध्यक्ष अजय गुप्ता का सम्मान समारोह आयोजित कर स्वागत किया इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित जिला अध्यक्ष संतोष सिंह चौहान ने कहा की संगठन में इस समय 3 वर्षों के कार्यकाल के आधार पर पुनर्गठन की प्रक्रिया चल रही है किसी का प्रमोशन हो रहा है तो किसी का डिमोशन भी हो सकता है किंतु किसी को भी संगठन से दूर किए जाने की मंशा जिला इकाई की नहीं है।
इसलिए कोई भी पदाधिकारी किसी भी दुष्प्रचार से दूर रहे अपना कार्य संगठन हित में निरंतर करता रहे उसे उसके कार्यों के आधार पर पदों से सुशोभित किया जाएगा इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ एके शर्मा प्रदेश उपाध्यक्ष प्रदेश उपाध्यक्ष एमपी सिंह तोमर जिला संरक्षक हरि गोपाल शुक्ला जिला प्रभारी शिव भूषण सिंह चौहान जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष बी के वर्मा जिला उपाध्यक्ष गोरखनाथ वर्मा जिला महामंत्री रविकांत मिश्रा शहर अध्यक्ष ओम रतन कश्यप महिला जिला अध्यक्ष सुनीता कुशवाहा उद्योग मंच जिला अध्यक्ष मेजर पांडे जिला मंत्री धर्मेंद्र भदौरिया शहर महामंत्री रमेश यादव अंकुर शाक्य राजा मिश्रा आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।