इटावा संवाद:- बकेवर पुलिस ने दिलीपनगर मे लङाई झगङा के आरोप में एक आरोपित गिरफ्तार, शांति भंग में की गई कार्रवाई
बकेवर थाना प्रभारी राकेश कुमार शर्मा ने बताया कि क्षेत्र के दिलीपनगर गाँव में शनिवार देरशाम को लङाई झगङा करने पर एक आरोपित शिववीर पुत्र सुख लाल ग्राम दिलीपनगर थाना बकेवर को गिरफ्तार किया गया है। शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए थाना पुलिस ने शिववीर आरोपित पर शान्ति भंग में कार्रवाई की गयी है।