इटावा संवाद:– बकेवर थाना समाधान दिवस में आई पांच शिकायत, दो का निस्तारण,शेष शिकायती पत्रों के यथाशीघ्र निस्तारण हेतु संबंधित को दिए आवश्यक दिशा निर्देश।
बकेवर थाना परिसर मे शनिवार को थानाध्यक्ष राकेश कुमार शर्मा की अध्यक्षता में थाना समाधान दिवस का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विभिन्न मामलों से संबंधित कुल पांच शिकायती प्रार्थना पत्र प्रस्तुत हुए। इनमें से मौके पर दो का निस्तारण कर दिया गया। शेष शिकायती पत्रों के यथाशीघ्र निस्तारण हेतु संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। इस दौरान उपनिरीक्षक हाकिम सिंह व अन्य पुलिस स्टाप समेत लेखपाल क्षेत्र के ग्राम प्रधान एवं ग्रामीण मौजूद रहे।
थानाध्यक्ष समाधान दिवस में फरियादियों की शिकायतें सुनते