इटावा संवाद:- थाना क्षेत्र के अन्तर्गत मोढी स्थित ऑटो में महिला को नशीला पदार्थ सुंगाकर लूट की सूचना पर पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुटी, मेडिकल से दवाई लेकर घर लौट रही थी।
भरथना थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम कुतुबपुर निवासी पीएसी हवालर सेवानिवृत्त शिव बालक की पत्नी रानी देवी उम्र 55 बर्ष शुक्रवार देर शाम मोढी स्थित ऑटो में नशीला पदार्थ सुंगाकर आभूषण लूट लिए। मेडिकल से दवाई लेकर ऑटो से घर लौट रही थी घटना के बाद ऑटो सवार महिला को बेहोशी ने उतार कर फरार हो गए। लूट की सूचना पर पुलिस पहुंची। बेहोशी में पड़ी महिला को भरथना सीएचसी पहुंचाया। पुलिस सीसीटीवी फुटेज मे आँटो खगालने में जुटी है। थानाध्यक्ष देवेंद्र सिंह ने बताया है कि लूट की कोई घटना नहीं हुई है।महिला का पति नशे बाज की बजह से कहासुनी हो गयी है।इसी लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं।
बेहोशी मे महिला को सीएचसी अस्पताल में भर्ती कराया गया