इटावा संवाद:- इटावा मे पुलिस भर्ती परीक्षा को संपन्न करवाने के लिए प्रशासन और पुलिस विभाग पूरी तरह से अलर्ट है। जिले में पुलिस भर्ती परीक्षा को संपन्न करवाने के लिए 11 परीक्षा केंद्र बनाए गए है। दो पालियों में पुलिस भर्ती परीक्षा संपन्न होनी है। दोनों पालियों में 8 हजार 64 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल होना है। सेक्टर और जोनल मजिस्ट्रेट समेत कड़ी सुरक्षा के बीच परीक्षा होगी। सभी परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में पुलिस भर्ती परीक्षा करवाई जा रही है। सुबह तड़के से ही छात्र परीक्षा केंद्रों पर पहुंच गए हैं।