इटावा संबाद:- थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम मेंहदीपुर में ग्राम पंचायत द्वारा मनरेंगा से निर्मित हो रही नाली पर काम कर रहे मजदूरों के ऊपर बगल की ईटों की दीवार गिरने से चार मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई तथा तीन मजदूर घायल हो गए। एक मजदूर की स्थित गम्भीर हैं। घटना की सूचना पर जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया। अनन -फनन में पुलिस प्रशासनिक अधिकारी घटना स्थल पर पहुंचे तथा बचाव राहत चलाकर ग्रामीणों के सहयोग से मलवा हटाकर नीचे दबे हुए मजदूरों को निकाला गया जिसमें तीन मजदूर मृतक पाए गए तथा दो लोग गंभीर रूप से घायल मिले घायलों को जिला अस्पताल रिफर किया गया । जहाँ चौथे की मौत हो गयी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत मेंहदीपुर में ग्राम पंचायत निधि द्वारा मनरेगा से रामनगर मार्ग पर विजय सिंह के घर से मदन सिंह के घर तक पक्की नाली निर्माण कार्य हो रहा था मौके पर मजदूर प्रदीप कुमार पुत्र जगदीश चंद्र दोहरे , रामानंद पुत्र गंगाराम दोहरे ,चंद्र प्रकाश पुत्र दयाराम दोहरे ,ओमप्रकाश पुत्र लालाराम दोहरे एवम अरुण कुमार मिस्त्री पुत्र हरिश्चंद्र दोहरे काम कर रहे बगल में परशुराम राजपूत पुत्र मोतीलाल की दीवार मजदूरों पर गिर गयी। जिसमे प्रदीप कुमार 38 वर्ष ,रामानंद 40 वर्ष एवम चंद्र प्रकाश 42 वर्ष की मौके पर ही मौत हो गई तथा ओमप्रकाश व अरुण कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हे एंबुलेंस द्वारा सी एच सी महेवा भेजा गया जहा से सैफई रिफर किया गया ।
मौके पर पहुंचे अधिकारी _
घटना की सूचना पर उपजिलाधिकारी चकरनगर ब्रह्मानंद कठेरिया , सी ओ चकरनगर प्रेम सिंह थापा , एस ओ बकेवर राकेश शर्मा , चौकी प्रभारी बरौख विपिन कुमार पाल , खंड विकास अधिकारी महेवा सूरज सिंह , सहायक विकास अधिकारी पंचायत इंद्र पाल सिंह भदौरिया ,प्रधान संजू कुमारी आदि मौके पर पहुंची ।
ग्रामीणों ने नहीं उठने दिए शव , डी एम को बुलाने की मांग _
घटना की सूचना पर विधायक प्रतिनिधि जीतू ठाकुर , जिला पंचायत सदस्य जे पी दोहरे ,पूर्व जिला पंचायत सदस्य राजीव चौधरी आदि ने पहुंचकर ग्रामीणों की समझाया पर ग्रामीण दीवार बनाने वाले के विरुद्ध कार्यवाही करने पर अड़े रहे तथा तीनों मृतक लोगों के शवों को नहीं उठने दिया इतना ही नहीं ग्रामीण व परिजन मृतकों को मुआवजा देने तथा जिलाधिकारी को मौके पर आकर कब्जे धारक के विरुद्ध त्वरित कार्यवाही करने की मांग पर अड़े थे।वही पुलिस प्रशासनिक अधिकारी ग्रामीणों को समझाने तथा मृतकों को पांच लाख मुआवजा , तीस हजार पारिवारिक लाभ के तथा नाबालिग बच्चों को पढाई हेतु चार हजार रुपए प्रति माह मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना से दिए जाएंगे ।
विधायक ने की निजी श्रोतों से सहायता की घोषणा _
_ _
घटना पर दुख व्यक्त करते हुए क्षेत्रीय विधायक राघवेंद्र सिंह गौतम में मृतकों को अपने निजी श्रोत से एक लाख प्रति व्यक्ति तथा घायलों को पचास हजार रुपए देने की अपनी ओर से घोषणा की है ।
एक और घायल के सैफई में मरने की खबर _
वहीं तीन बजे के करीब एक और घायल ओमप्रकाश उम्र करीब 42 वर्ष की इलाज के दौरान मरने की खबर गांव में पहुंची जिससे ग्रामीणों की गुस्सा और भड़क गई । चार मजदूरों की मौत से गांव एवं क्षेत्र दहल उठा।