इटावा संवाद:- थाना क्षेत्र के अन्तर्गत हर्राजपुर बाजार में देवर भाभी को जाति सूचक गाली गलौज कर दो नामजद युवक ने की मारपीट,पीङिता ने पुलिस से की शिकायत।पुलिस मामले की जांच मे जुटी।
बकेवर थाना क्षेत्र के नसीदीपुर निवासी सोनम ने पुलिस को तहरीर देते हुए उसमें बताया है कि बुधवार देर शाम हर्राजपुर में देवर के साथ साइकिल से बाजार करने आई थी। तभी बाजार मे दो नामजद युवक जाति सूचक गाली-गलौज करने लगे। गाली गलौज देने से देवर ने मना किया। तो लात घुसो और हाथ में पहने कङा मुंह में कङा मारा चोट लग गयी।जब महिला बचाने आई तो मारपीट की। पीङिता महिला की शिकायत पर पुलिस मामले की जांच पङताल शुरू कर दी है।