इटावा संवाद:- थाना के अन्तर्गत मानिकपुर मोङ से अमूल ङेयरी की पिकअप का टायर फटने से अनियंत्रित होकर हाईवे पर पलट गयी। पिकअप में फांसी चालक को पुलिस ने पहुंचकर कड़ी मशक्कत कर बाहर निकाला गया। फिलहाल कोई जनहानि नहीं हुई है।
हादसे के बाद हाईवे पर बिखरा पड़ा अमूल डेयरी का दूध छाछ मठ्ठा पैकेट
इकदिल थाना क्षेत्र के अंतर्गत मानिकपुर मोङ से गुरुवार सुबह की भोर करीब 4:00 बजे नैशनल हाइवे 19 पर अमूल ङेयरी की एक पिकअप का टायर फटने से अनियंत्रित होकर हाईवे पर बीचों बीच पलट गयी । पिकअप कानपुर से अमूल डेयरी से दूध दही छाछ लेकर इटावा की ओर आ रही थी। हादसा के बाद पुलिस ने पहुंचकर पिकअप में फंसे चालक को कड़ी मशक्कत कर बाहर निकाला गया। चालक शिवनाथ बाल बाल बच गया। फिलहाल कोई जनहानि नहीं हुई है। पुलिस ने क्रेन मशीन को बुलाकर हाईवे से पिकअप को हटवा कर यातायात सुचारू रूप से चालू करवाया गया।