इटावा संवाद:- थाना पुलिस ने लङाई झगङा के आरोप में पांच आरोपित को गिरफ्तार कर शांति भंग में की कार्रवाई की गयी।
बकेवर थाना प्रभारी राकेश कुमार शर्मा ने बताया कि बुधवार को क्षेत्र में लङाई झगङा करने पर पांच आरोपित को गिरफ्तार कर शांति भंग के तहत कार्रवाई की गई है।गिरफ्तार किए गए भूपेंद्र कुमार पुत्र जोहरी लाल अवनीश कुमार पुत्र विक्रम सिंह निवासीगण अन्दवा की मढैया दिनेश कुमार पुत्र जोहरी लाल मढैया अहिरान अंकुर ऋषिश्वर उर्फ कल्लू पुत्र स्व० राम शेष नारायण उर्फ के के ग्राम हर्राजपुर लाल सिंह गौतम पुत्र स्व० सोनेलाल गौतम निवासी टिलीटिला सभी गिरफ्तार किए गए। सभी आरोपित पर शान्ति भंग में कार्रवाई की गयी।