इटावा संवाद:– एससी एसटी आरक्षण के फैसले के विरोध में भारत बंद को लेकर बकेवर में पुलिस अलर्ट,कानून व्यवस्था पर बनी रही नजर।
एससी एसटी आरक्षण में क्रीम लेयर को लेकर देश भर में सुप्रीम कोर्ट के फैसला का विरोध हो रहा है।इसको लेकर बुधवार को भारत बंद का आवाहन किया गया था।भारत बन्द का दलित समुदाय के संगठनों ने इसका समर्थन किया है। ऐसे में भारत बंद को लेकर बकेवर मे चप्पे -चप्पे पर पुलिस फोर्स तैनात रहा हैं। भारत बन्द के आवाहन को लेकर कोई अप्रिय स्थिति ना बने इसलिए उचित कानून व्यवस्था करने के लिए जगह-जगह पुलिस फोर्स तैनात हैं। इस दौरान भरथना मजिस्ट्रेट एवं सीओ अतुल प्रधान थानाध्यक्ष राकेश कुमार शर्मा समेत पुलिस फोर्स तैनात हैं।