इटावा संवाद:- थाना क्षेत्र के अन्तर्गत आगरा कानपुर नेशनल हाईवे 19 पर अर्टिगा कार सड़क किनारे खड़े ट्रक में जा घुसी। हादसे में एक ही परिवार के एक महिला समेत 4 लोगों की मौत हो गई है। 3 घायल हैं, जिन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
इकदिल थाना क्षेत्र के अन्तर्गत पिलखर राज रिशाॅर्ट के समाने हादसा बुधवार सुबह 6.30 बजे हुआ। अर्टिगा कर चालक को नींद की झपकी आने के चलते अनियंत्रित होकर हाईवे के किनारे खड़े ट्रक में पीछे से घुस गई। जिसमे मरने वालों 3 पुरुष और एक महिला शामिल है। दो बच्चे और एक महिला घायल है।
अर्टिगा सवार दिल्ली से हमीरपुर जा रहे थे। बताया जा रहा है कि ड्राइवर को झपकी आने से अर्टिगा ट्रक में जा टकराई। हादसे के बाद चीख पुकार मच गई।
थोड़ी में आस-पास के लोग जुट गए। पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने दरवाजा तोड़कर शवों को बाहर निकाला। हादसा इतना जोरदार था कि अर्टिगा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है। पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल भिजवाया वही मृतकों के समूह को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम गिरा भिजवाया गया है फिलहाल हाईवे से क्षतिग्रस्त कर को क्रेन मशीन की मदद से हटवा कर यातायात सुचारू रूप से चालू करवाया गया।
मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ ने इटावा में हुए सड़क हादसे का संज्ञान लिया
सीएम योगी ने मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना की व्यक्त।मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को तत्काल मौके पर पहुंच कर राहत कार्य में तेजी लाने के दिए निर्देश।मुख्यमंत्री ने घायलों के समुचित उपचार के दिए निर्देश।