इटावा संवाद:- भरथना पाली बम्बा राजागंज में जल जीवन मिशन पाइप लाइन से जगह-जगह तो किये गये कनेक्शन, लेकिन उनमें टोटी नही लगी व्यर्थ में बह रहा पानी।
जल जीवन मिशन के तहत पानी टंकी गांव-गांव में लगाई गई, जिन गांवों व नगर पालिका व नगर पंचायत में पाइप बिछाई गई है, वहां पाइप लाइन से घर घर कनेक्शन दिए गए हैं, उनमें कई जगह टोटी नही लगाई गयी है, जिससे पानी बर्बाद हो रहा है।
ऐसे ही बिना टोटी के बहता रहा पानी तो घरों तक कैसे पहुंचेगा पानी, केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजना फैल होती दिखाई दे रही है…
घर-घर नल से जल पहुंचाने की खानापूर्ति की गई है।