, सड़क में भरा कीचड़ ग्रामीण हो रहे परेशान, ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

इटावा सवाद:- भरथना नगर पालिका के नगला नगरु वार्ड नंबर 13 में बारिश से सड़क कीचड़ में तब्दील, राह इतनी खराब कि पैदल चलना मुश्किल,लोगों ने किया प्रदर्शन।

सड़क पर भरे कीचड़ से निकलते लोग

भरथना नगर पालिका वार्ड नंबर 13 नगला नगरू में कीचड़ भरी सड़क से निकलने को लोग मजबूर होना पड़ रहा है। मुख्य मार्ग की हालत बदतर हो गई है। जिस पर अब बारिश के कारण कीचड़ ही कीचड़ नजर आता है। कहीं-कहीं तो घुटनों-घुटनों पानी भरा और कीचड़ नजर आता है। आवाजाही के लिए मुख्य मार्ग पर का रास्ता कीचड़ में तब्दील है। रास्ते में पानी की निकासी की कोई व्यवस्था नहीं होने के कारण यहां कीचड़ पसरा है। जिसको लेकर प्रदर्शन किया। सड़क मार्ग बनवाने की मांग की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!