इटावा संवाद:- थाना सहसों के अंतर्गत गांव विण्डवा खुर्द के रिटायर्ड ब्रांच पोस्टमास्टर का मोबाईल चोरी 17 अगस्त को उस वक्त हो गया जब सुबह 10 बजे उक्त पोस्ट मास्टर दिल्ली राम सिंह खेतों पर बन रही पानी की टंकी का कार्य देख रहे थे। खेत की मेंड़ पर मोबाइल रखकर थोड़ी दूर किसनई कार्य हेतु चले गए मौका पाकर गांव के ही दो नामजद युवक ने घात लगाकर मोबाइल उठाकर भागे थे उसी दौरान गांव के ही देवेन्द्र सिंह ने देख लिया उक्त व्यक्ति को देख दोनों युवक सड़क किनारे खड़े एक पेड़ पर चढ़ गए उधर उक्त पीडित ने खेत पर रखे मोबाइल पर समय देखना चाहा तो वहां से मोबाईल गायब हो चुका था। उक्त किसान ने चारों तरफ देखा तो दो गांव के युवक व पशु चरा रहे देवेन्द्र सिंह दिखाई दिए पीडित दिल्ली राम सिंह ने देवेन्द्र सिंह से मोबाइल चोरी होने की बात कही इस पर देवेन्द्र सिंह ने बताया कि अभी दो लड़के मोबाइल ले गए हैं वो दोनों नीम के पेड़ पर चढ़ गए उक्त पीडित नीम के पेड़ तक गया तब तक उक्त युवक भाग हुए। पीङित की शिकायत पर पुलिस मामले की छानबीन मे जुटी है।