इटावा संवाद:- थाना क्षेत्र के अन्तर्गत लखना कालिका मुहाल में वृद्ध महिला से एक नामजद युवक ने शरसब के नशे मे गाली गलौज की मारपीट, पुलिस जांच में जुटी।
बकेवर थाना क्षेत्र के कालिका मुहाल लखना निवासी राम रानी पत्नी गंगा प्रसाद ने पुलिस को तहरीर देते हुए उसमें बताया कि वह घर पर बकरी बांध रही थी तभी एक नामजद युवक शराब के नशे में गाली गलौज करने लगा। गाली गलौज करने से मना किया तो मारपीट कर दी है । पीडिता की शिकायत पर पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी है।