शांति भंग के आरोप में पांच आरोपित गिरफ्तार

इटावा संवाद:- थाना पुलिस ने पांच आरोपित को गिरफ्तार कर शांति भंग में कार्रवाई की, मेडिकल परीक्षण करा कर मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया।

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी

बकेवर थाना प्रभारी राकेश कुमार शर्मा ने बताया कि सोमवार को क्षेत्र में लङाई झगङा करने पर पांच आरोपित को गिरफ्तार कर शांति भंग के तहत कार्रवाई की गई है।गिरफ्तार किए गए राजवीर पुत्र रामेश्वर दयाल जोनानी चकरनगर अरविंद्र पाल पुत्र राम सरोवक करौंधी लखना ओम नारायण उर्फ गुङ्ङू पुत्र सुरेश आदर्श नगर बकेवर साहिल पुत्र रामकुमार नगला खादर रोहित पुत्र राम मोहन कालिका मुहाल लखना सभी अलग अलग स्थान के रहने वाले हैं गिरफ्तार किए गए सभी आरोपित का पुलिस ने 50 शैय्या अस्पताल ले जाकर मेडिकल परीक्षण कराते हुए एक चकरनगर व चार भरथना मजिस्ट्रेट के समझ पेश किया गया जहां पर सभी को जमानत देते हुए रिहा कर दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!