इटावा संवाद:- थाना क्षेत्र के अन्तर्गत ग्राम करनपुरा में दो सूने पड़े घरों को चोरों ने बनाया निशाना,लाखों रुपए के आभूषण और अन्य कीमती सामान पर हाथ साफ किया। पुलिस जाँच में जुटी।
![](https://www.gnews18.in/wp-content/uploads/2024/08/1001378495-1024x576.jpg)
![](https://www.gnews18.in/wp-content/uploads/2024/08/1001378494-1024x576.jpg)
घर में बिखरा पड़ा सामान & घर के बाहर बैठे पास पड़ोसी क्षेत्र में चोरी की घटना से सनसनी
कोतवाली थाना क्षेत्र के अन्तर्गत ग्राम करनपुरा निवासी आशुतोष ने बताया कि पत्नी का अस्पताल में ऑपरेशन हुआ जहां पर सभी स्वजन गये हुए थे। सुबह करीब 6 बजे घर पहुंचे तो गेट के ताला टूटे पङे मिले। जब घर के अंदर देखा तो सामान बिखरा देख होश उड़ गए। चोरों ने घर के अंदर किचन में चाय बनाई।जिसके बाद उन्होंने आराम से अलमारी बक्से आदि के ताले तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दिया। चोरो ने सोने चाँदी की आभूषण समेत अन्य कीमती सामान पर हाथ साफ कर दिया है। चोरी की घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गयी। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है।इटावा कोतवाली थाना क्षेत्र के करनपुरा की घटना बताई जा रहा है।