इटावा संवाद:-लखना बकेवर मार्ग स्थित आदर्शनगर मोहल्ला में शनिवार की देररात कूलर में उतरे करंट की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई। युवक कमरे में रखे कूलर को एक स्थान से खिसकाकर दूसरे स्थान पर ले जा रहा था। तभी हादसा हो गया। युवक को बचाने के चक्कर में उसकी पत्नी भी घायल हो गयी।
भरथना कोतवाली क्षेत्र के पढ़ियापुरा निवासी राधामोहन यादव निर्माण कार्य की ठेकेदारी का कार्य करते हैं और लखना बकेवर मार्ग स्थित आदर्शनगर मोहल्ला में अपना निजी आवास बनाकर अपने स्वजनों सहित निवास करते हैं। शनिवार की देर रात उनका छोटा पुत्र मोहित अपनी पत्नी के साथ उपर की मंजिल के कमरे में सोया हुआ था गर्मी तेज होने के चलते वह पास रखें कूलर की दिशा बदलने के लिए उठा और जैसे ही उसने कूलर छुआ वह उसी में चिपक गया युवक के कूलर में चिपकते ही उसकी पत्नी ने चीख-पुकार मचाते हुए उसे छुड़ाने का प्रयास किया तो वह भी करेंट के संपर्क में आने से घायल हो गई। चीख-पुकार सुनकर घर में मौजूद युवक के स्वजन भी भागकर ऊपर कमरे में आए और जब तक उनको कूलर से अलग किया युवक की मौके पर ही मौत हो गई। मृत युवक के पिता राधा मोहन ने घटना की जानकारी पुलिस को दी । मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। मृतक के दो माशूम पुत्र हैं जिनकी आयु क्रमश तीन और एक वर्ष है । स्वजनों का रो रोकर बुरा हाल है।