इटावा संवाद : थाना कस्बा के अंतर्गत मोहल्ला यादव नगर स्थित ओवर ब्रिज पर दोपहर लगभग दो बजे अज्ञात चार पहिया वाहन ने 2 बाईकों में पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। जिसमे एक बाइक पर सवार युवती बाइकसे उछलकर ओबरव्रिज से नीचे गिरी। हादसे मे दो मासूम बच्चे समेत छह लोग घायल हो गये। हादसे केबाद घायलों में चीखपुकार मच गई। उक्त हादसे को स्थानीय निवासी बचाव के लिए दौड़ पड़े । अस्पताल में उपचार के दौरान युवती की मौत हो गयी।
भीषण हादसा दो बच्चें समेत छह घायल… उपचार के दौरान युवती की मौत
भरथना थाना कस्बा के यादव नगर ओवर ब्रिज स्थित दो बाइकों को पीछे से एक अज्ञात चार पहिया बहन ने जोरदार टक्कर मार दी जिसमें बाइक पर बैठी युवती उछलकर ओवर ब्रिज से नीचे गिर गई हाथ से में दो मासूम बच्चे समय 6 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से घायलों को भरथना सीएच सी अस्पताल भिजवाया गया। जांच चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार देकर गंभीर स्थिति होने के चलते सफाई पीजीआई अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया।
सैफई पीजीआई अस्पताल में उपचार के दौरान हादसे में घायल भरथना कस्बा आदर्श नगर निवासी जावेद कुमार की 20 वर्षीय पुत्री अनुराधा उर्फ प्रियंका की मौत हो गयी।मृतका युवती भाई के साथ बाइक से घर आ रही थी। हादसे मे मृतका का भाई भी गंभीर रूप से घायल है। जिसका उपचार सैफई पीजीआई में चल रहा है। वही दूसरी बाइक पर सवार महिला समेत 2 छोटे छोटे बच्चे तथा बाइक चालक भी घायल है सभी घायलों का उपचार जारी है।
मृतका युवती अपने दोनो भाइयों में सबसे बड़ी थी। युवती की मौत की खबर सुनते ही युवती के माता पिता बेसुध हो गए। परिजनो मे कोहराम मच गया ।