इटावा संवाद:– बारेहर थाना क्षेत्र अंतर्गत गंगापुर ग्राम पंचायत के मिनी सचिवालय पर शुक्रवार सुबह तिरंगा झंडा को उतारने के लिए छज्जे पर चढ़ा सफाई कर्मचारी छज्जा समेत जमीन पर आ गिरा जिसके सफाई कर्मी बुरी तरह घायल हो गया, ग्रामीणों ने एंबुलेंस के माध्यम से घायल को बसरेहर सीएचसी भर्ती कराया है।
जानकारी के अनुसार 32 माह पूर्व लगभग 390000 की लागत से मिनी सचिवालय का काया कल्प हुआ था। बसरेहर विकासखंड की ग्राम पंचायत गंगापुर बिठौली में शुक्रवार सुबह तिरंगा झंडे को उतारने के लिए सफाई कर्मी रघुराज पंचायत घर पहुंचा था। सफाई कर्मी सचिवालय की बिल्डिंग पर बने छज्जे पर चढ़ा ही था। कि अचानक छज्जा समेत सफाई कर्मी जमीन पर आ गिरा जिसमे वह गंभीर रूप से घायल हो गया था । ग्रामीणों ने पहुंचकर सफाई कर्मी को एंबुलेंस के माध्यम से उसे सीएचसी भर्ती कराया जहां पर उसका इलाज जारी है छज्जे में सरिया न होने की वजह से हादसा हुआ है।
विकासखंड बसरेहर के ग्राम पंचायत गंगापुर बिठौली में पंचायत घर के कायाकल्प के लिए लगभग 390000 का कार्य कराया गया था। इसमें अक्टूबर 2021में 126424 रुपए की लागत से सीसी का निर्माण पंचायत घर के अंदर करवाया गया था उसके बाद दिसंबर 2021 में करीब 146000 की लागत लागत से से कार्य कराया गया था।वही जनवरी 2022 में भी करीब 118000 रुपए की लागत समेत करीब 3 लाख 90 हजार की लागत से पंचायत घर का कायाकल्प कराया गया था। जिम्मेदारों की अनदेखी की वजह से पंचायत घर में लगी टाइल भी टूटी पड़ी है एवं पंचायत घर दुर्दशा का शिकार बना हुआ है शुक्रवार सुबह झंडा उतारने समय पर चढ़ा सफाई कर्मी भी छज्जा टूटने की वजह से छज्जा समेत जमीन गिरा था।