इटावा संवाद:- भरथना तहसील संपूर्ण समाधान दिवस पर डीएम-एसएसपी ने फरियादियों की सुनी समस्याएं, 67 शिकायतें आई 7 समस्याएं का निस्तारण किया गया।
भरथना तहसील में शनिवार को डीएम अवनीश कुमार राय एवं एस एसपी संजय कुमार वर्मा की अध्यक्षता में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। फरियादियों की समस्याएं सुनते उनका निस्तारण कराए जाने का आश्वासन दिया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि शिकायतों का निर्धारित समय में गुणवत्तापूर्ण तरीके से निस्तारण किया जाए।
अन्यथा की स्थिति में कार्रवाई की जाएगी। तहसील सभागार में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में 67 फरियादियों ने शिकायतें की। जिसमे मौके पर टीम को भेज कर 7 शिकायतों का निस्तारण कराया गया। इस दौरान SDM सुशांत श्रीवास्तव तहसीलदार राजकुमार सिंह डीएफओ अतुल्क शुक्ला अन्य अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।