इटावा संवाद: भरथना पुलिस की गिरफ्त में चोर, पुलिस ने 48 घंटे में पड़ा बाइक चोरी का आरोपी, बाइक भी बरामद की गयी।
कृष्णा नगर भरथना निवासी रविंद्र सिंह पुत्र जगदीश सिंह ने भरथना पुलिस को तहरीर देते हुए उसमें बताया था कि उनकी बाइक घर के सामने तीन के नीचे खड़ी थी अज्ञात चोर उठा ले गए। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने मामला दर्ज कर तलास शुरू कर दी थी। पुलिस ने चेकिंग के दौरान नगला गुद्दे चौराहे के पास से 48 घण्टे मे बाइक चोर आरोपी ईशू उर्फ निश्चय पुत्र स्व० आनंद प्रकाश पोरवाल निवासी बालूगंज कस्बा भरथना निवासी को पकङा । बाइक बरामद की गयी। पुलिस मामले की जांच में जुटी ।