इटावा संवाद: थाना क्षेत्र के अन्तर्गत सराय मिट्टे प्राथमिक विद्यालय एन एच 19 के किनारे चोर सीढी लगाकर घर के अंदर घुसे, गृहस्वामी जागने पर चोर भाग गये।
बकेवर थाना क्षेत्र के अंतर्गत बीती रात्री मे सराय मिट्टे प्राथमिक विद्यालय एन एच 19 के किनारे चोर सीढ़ी लगाकर घर के अंदर घुस गए। घर के अंदर गेट तोड़ने की आवाज पर गृह स्वामी जाग गया। गृहस्वामी जगदीश पुत्र ठाकुरदास ने बताया की घर मे चोर घुस आए। ताला तोङने की आबाज सुनाई दी। तो शोर मचा दिया ।अज्ञात चोर छत से पीछे सीढी के माध्यम से उतरकर भाग गए। चोर सीढी कहीं से लेकर घर के पीछे लगाकर घर में प्रवेश हुए थे। सीढी झाङियो में छोड़कर भाग गए। पुलिस मामले की जांच में जुटी।