इटावा संवाद: बकेवर कस्बा के औरैया रोड पर 80 वर्षीय वृद्व को आवारा साङ ने मारी ठोकर हुए घायल, उपचार के दौरान 20 दिन बाद मौत हो गयी
बकेवर कस्बा के समाजसेवी बलवीर सिंह ने बताया कि औरैया रोड पर 80 वर्षीय वृद्ध राम लखन हाफिज नगर निवासी को आवारा साङ ने पीछे से ठोकर मार दी। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। परिजन अनन-फनन में सैफई पीजीआई अस्पताल ले गए। जहां उपचार चल रहा था। करीब 20 दिन बाद उनकी उपचार के दौरान मौत हो गयी । परिजनो मे कोहराम मचा। मौत के बाद कस्बा में शोक की लहर छा गयी।