इटावा संवाद: नगला महसिंहपुर में धान की फसल नष्ट करने से रोका, घर मे घुसकर भाई बहिन को पांच नामजद ने मारपीट कर लहु लुहान कर दिया। पुलिस मामले की जांच में जुटी।
ग्राम नगला महसिंहपुर थाना बकेवर निवासी शिवानी ने देरशाम पुलिस को प्रार्थना पत्र देते हुए उसमें बताया है कि उनके खेत में धान की फसल खड़ी है। जिसको पड़ोस के नामजद पांच लोगों ने पानी भरकर नष्ट कर दी। जिसको लेकर रोका तो घर में घुसकर भाई बहिन को ईट पत्थर से बेहरमी से मारपीट कर लहु लुहान कर दिया। पुलिस ने घायलो का मेङिकल परीक्षण कराकर मामले की जाँच मे जुटी।