इटावा संवाद: आजादी की 78 वीं वर्षगाँठ को 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस बकेवर लखना लवेदी महेवा क्षेत्र में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।कस्बा में बाबूराम सरस्वती ज्ञान मन्दिर इंटर कॉलेज मे तिरँगा झण्ङा फराया गया इसके बाद छात्राओ ने सरस्वती बन्दना के साथ महापुरुषों के चित्र पर फूल माला पहनाकर उन्हें याद किया गया इसके साथ ही छात्राओं ने देश भक्ति गीतो पर प्रस्तुतियां दी गयी। प्रधानाचार्य बेनीराम पाल समेत अन्य अध्यापक व छात्र छात्राएं मौजूद रहे।
जनता कॉलेज बकेवर में प्राचार्य डॉ राजेश किशोर त्रिपाठी ने समस्त स्टाफ की मौजूदगी में राष्ट्रीय ध्वज फहराया। जनता विद्यालय इंटर कालेज में राष्ट्रीय ध्वज फराया प्रधानाचार्य अनिमेष वर्मा ने नगर पंचायत कार्यालय बकेवर चेयरमैन विवेक यादव उर्फ सन्नी ने, लखना नगर पंचायत कार्यालय पर चेयरमैन गणेश शंकर पोरवाल ने , बीआरसी बकेवर पर खण्ड शिक्षा अधिकारी उदय सिंह राज ने समस्त कार्यालय स्टाफ की मौजूदगी में ध्वजारोहण किया। क्षेत्रीय ग्राम्य विकास संस्थान में आचार्य डॉ सुरेश चंद्र राजपूत ने बकेवर थाना में इंस्पेक्टर राकेश कुमार शर्मा समेत पुलिस बल ने सलामी देकर राष्ट्रीय ध्वज फराया।इसी तरह लवेदी थाने पर प्रभारी कपिल चौधरी ने पुलिस बल के साथ सलामी देकर राष्ट्रीय ध्वज फहराया। बकेवर राजकीय पशु अस्पताल मे ङाँ विनय मिश्रा ने सहकारी समिति पर सचिव राजीव गोयल ने ध्वजारोहण किया।
सरस्वती चित्र पर फूल अर्पित किए
ग्राम पंचायत व्यासपुर में प्रधान पुष्पेन्द्र कुमार ने, ग्राम पंचायत शेरपुर में प्रधान संत कुमार सचिव बब्बू राजा ने ग्राम पंचायत इकनौर में प्रधान धर्मवीर सिंह ने , ग्राम पंचायत दिलीप नगर में प्रधान विनीता देवी सचिव विजय रतन ने , ग्राम पंचायत गौतमपुर में प्रधान हरगोविंद ने सचिव अशोक परिहार की मौजूदगी में, ग्राम पंचायत नगला कले में प्रधान विवेक यादव ने, कर्वा बुजुर्ग हाकिम सिंह ने ग्राम पंचायत भरई पुर मे प्रधान सोनी देवी ने ग्राम पंचायत तुर्कपुर पहाङपुर मे प्रधान नारायन देवी सचिव ब्रिजभान सिंह ने ग्राम पंचायत हर्राजपुर मे प्रधान मेवा देवी प्रधान प्रतिनिधी रजनीश शर्मा ने ग्राम पंचायत विशुनामई मे प्रधान कुशलपाल सिंह ने,कुड़रिया कम्पोजिट विद्यालय में प्रधानाचार्या व प्रधान शारदा ने कन्या पाठशाला कम्पोजिट बकेवर में झण्ङा रोपण प्रधाना अध्यापक नवनीत कुमार पाण्डेय एवं स्टाप व बच्चों ने झण्ङा रोपण किया गया।
के एस मेमोरियल व्यासपुर में प्रधानाचार्य सुधीर श्रीवास्तव और विद्यालय स्टाप एवं छात्र छात्रों ने विद्यालय में झण्डा रोपण किया गया। हैप्पी किड्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल लखना में प्रबंधक प्रकाश सोनी ने स्टाप ने, 50 शैय्या अस्पताल बकेवर में सीएम एस वीरेन्द्र भारती ने अस्पताल स्टाप ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लखना में प्रभारी डॉ संदीप कुमार ने लखना वन रेंज कार्यालय पर रेंजर प्रदीप कुमार ने समस्त स्टाफ की मौजूदगी में ध्वज फहराया।लार्डमदर पब्लिक स्कूल में प्रबन्धक पप्पन जी ने तिरँगा झंडा फहराया। इसी तरह बकेवर अंबेडकर पार्क में पूर्व चेयरमैन विनोद कुमार दोहरे ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया ।