इटावा संवाद: बकेवर थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम बिजौली स्थित नारायण कोल्ड स्टोर के सामने बड़ा हादसा होने से टला गया।
बिजौली चौकी के समीप एक डीसीएम जसवंतनगर से आलू लाद कर नरसिंहपुर भोपाल मध्य प्रदेश की तरफ जा रही थी। तभी अचानक स्टेरिंग फेल हो गया जिसके कारण बुधवार की करीब सुबह 4 बजे के बिजौली से 200 मीटर की दूरी पर अनियंत्रित होकर एक डीसीएम पलट गई। जिसमें ड्राइवर रूपसिंह को मामूली चोटे आई हैं। ड्राइवर रूपसिंह ने बताया कि जसवंत नगर से नरसिंहपुर की तरफ जा रहे थे तभी अचानक स्टेरिंग फेल हो जाने के कारण गाड़ी अनियंत्रित हो गई और हाईवे से खेत में जा डीसीएम पलट गई। ग्रामीणों ने बताया की गाड़ी अपनी निर्धारित स्पीड से जा रही थी। हादसा होने के कुछ देर बाद एनएचएआई की गाड़ी ने मौके पर पहुंची और मौके का जायजा लेकर चली गई लेकिन काफी समय बीत जाने के बाद सहायता के लिए कोई नही आया और ना ही क्रेन आई एनएचएआई की लापरवाही से ड्राइवर और गाड़ी मालिक बहुत दुखी नजर आते देखे गए।