इटावा संवाद: जल जीवन मिशन योजना के तहत ग्रामीण अंचलों में बन रही पानी की टंकियों के द्वारा हर घर नल योजना का जिलाधिकारी विभागीय अमला के साथ ब्लॉक महेवा की दो ग्राम पंचायतों का स्थलीय निरीक्षण किया गया तथा व्याप्त कमियों को तत्काल दूर करने ,खोदी गई सड़क को कार्यदाई संस्था द्वारा तत्काल बनाने आदि के सख्त निर्देश दिए ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार जिलाधिकारी इटावा अवनीश कुमार राय ने सी डी ओ इटावा अजय कुमार गौतम,एस डी एम भरथना सुशांत श्रीवास्तव,बीडीओ महेवा सूरज सिंह,सहायक विकास अधिकारी पंचायत इंद्र पाल सिंह भदौरिया आदि मौजूद रहे ।
नगला शुक्ल में ग्राम प्रधान प्रतिनिधि रामवीर तिवारी ने नए कनेक्शन करवाने की बात रखी ग्राम सचिव सुबी दुबे भी मौजूद रहीं।
जिलाधिकारी श्री राय ने ब्लॉक की ग्राम पंचायत कीरतपुर में भी पानी की टंकी का स्थलीय निरीक्षण कर समस्याओं को देखा उन्होंने कमियों को दूर करने का निर्देश दिया इस दौरान प्रशान्त गौरव दीक्षित,सचिव अनुष्का दुबे आदि मौजूद रहे।