इटावा संवाद: बकेवर बाबूराम सरस्वती ज्ञान मंदिर इंटर कॉलेज में बकेवर नगर पंचायत की ओर से विश्व युवा दिवस पर निबंध प्रतियोगिता संपन्न कराई गयी। जिसमें छात्र-छात्राओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया गया।
बकेवर बाबूराम सरस्वती ज्ञान मंदिर इंटर कॉलेज में सोमवार को बकेवर नगर पंचायत के नेतृत्व में विश्व युवा दिवस मनाया गया। अवसर पर प्राचार्य बेनी रामपाल एवं चेयरमैन विवेक यादव द्वारा इस अवसर पर विद्यालय के सभी शिक्षक एवं छात्राएं उपस्थित रहे। इस दौरान निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें छात्राओं ने विश्व युवा दिवस पर निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में छात्र-छात्राओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया गया। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर अंजलि द्वितीय काजल व तृतीय स्थान सोहम दुबे ने स्थान प्राप्त किया है। प्रतियोगिता में कार्यक्रम को सफल बनाने में सुक्रत शरण सुशील और बबलू त्रिपाठी सुधीर दीक्षित एवं विद्यालय स्टाफ स्वामी शरण चतुर्वेदी एवं समस्त शिक्षकों का सराहनीय योगदान रहा।