महिला शक्ति धरने पर उतरी, समझने में अधिकारी भी हुए फेल

इटावा संवाद: थाना क्षेत्र के अन्तर्गत मनियांमऊ गाँव मे शराब के ठेके बन्द कराने को लेकर धरने पर बैठी महिलाओं को समझाने एसङीएम पहुंचे। अनिश्चितकालीन तक दुकानें बंद की गयी ।

महिलाओं को समझाते एसडीएम सुशांत श्रीवास्तव

इकदिल थाना क्षेत्र के अन्तगर्त मानियामऊ गाँव स्थित शराब के ठेके को बन्द कराने के लिए कई दिनो से धरने पर बैठी महिलाओं को समझाने के लिए सोमवार को भरथना एसङीएम सुशांत श्रीवास्तव आबकारी अधिकारी एवं पुलिस फोर्स मौके‌ पर पहुंचे। महिलाएं गाँव से शराब के ठेके हटवाने के लिए अङी रही। फिलहाल अधिकारियों ने अनिश्चितकालीन तक शराब ठेके की दुकाने बंद कराई गयी। फिलहाल आबकारी इंस्पेक्टर रनजीत सिंह से फोन काँलिंग के माध्यम से जानकारी की गई तो उक्त जानकारी को‌ देने‌ से कुछ देर का हवाला दिया। लेकिन बाद मे फोन काँल ही नही उठाया । जिससे आगे की जानकारी नही मिल सकी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!