इटावा संवाद: भोले बाबा समिति बकेवर के तत्वाधान में निकली विशाल भगवान शंकर की बारात में हजारों बाराती शामिल हुये। भगवान शंकर की बारात नेशनल हाईवे स्थित वनखंडेश्वर महादेव मंदिर से प्रारंभ होकर नगर भ्रमण कर नेशनल हाईवे ओवर ब्रिज के समीप जाकर समाप्त हुई।
भगवान शंकर की बारात का शुभारंभ आयोजक ज्वाला प्रसाद कठेरिया के नेतृत्व में कस्बा प्रभारी हाकिम सिंह द्वारा विधि विधान से पूजा अर्चन कर किया गया। समिति के सदस्यों का नगर के लोगों द्वारा जगह जगह स्वागत किया गया।जहां भगवान शंकर की बारात में रविवार को इंद्रदेव ने अपनी दस्तक दी तो वहीं भगवान सूर्य देव भी बारात में शामिल हुए। साथ ही नगर सहित ग्रामीण क्षेत्र के हजारों शिव भक्त,भूत पिशाच भी शिव की बारात में शामिल हुए। शिव बारात के कार्यक्रम को सफल बनाने में आयोजक सहित भोले बाबा समिति के सदस्य किशन लाल शर्मा, अनु चौहान,यदुनाथ सिंह राजपूत, अनिल कठेरिया,पीके शंखवार,महावीर कठेरिया,आलोक,गोलू,मनीष सहित नगर की जनता का सहयोग रहा।
वहीं सुरक्षा की दृष्टि से थाना प्रभारी राकेश कुमार शर्मा, कस्बा इंचार्ज हाकिम सिंह, एस आई आमिर खान, सहित अन्य पुलिस बल शामिल रहा। कार्यक्रम समापन स्थल पर आयोजक ज्वाला प्रसाद कठेरिया द्वारा थाना प्रभारी राकेश कुमार शर्मा को पगड़ी पहनाकर प्रतीक चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया गया। और उनकी कड़ी सुरक्षा के दौरान निकाली भगवान शंकर की बारात में सहयोग के चलते उनका आभार प्रकट किया।