इटावा संवाद: बिठौली पुलिस ने लड़ाई झगड़ा कर उत्पादन मचा रहे रितौर की मढैया से दो आरोपित गिरफ्तार किया गया।
बिठौली थानाध्यक्ष विद्यासागर सिंह ने बताया कि सोमवार को थाना क्षेत्र के रितौर की मढैया में लड़ाई झगड़ा करो उत्पाद मचा रहे दो आरोपित को शांति भंग के आरोप में गिरफ्तार कर लिया। जिसके क्रम में राजा सिंह पुत्र रामेश्वर दयाल व सुकू पुत्र गुलु ग्राम रितौर की मढैया थाना बिठौली निवासी है। लड़ाई झगड़ा कर उत्पाद मचा रहे थे।पुलिस ने दोनों आरोपित को शांति भंग के आरोप में गिरफ्तार किया गया ।