इटावा संवाद: बकेवर थाना परिसर मे विदाई समारोह में थानाध्यक्ष राकेश कुमार शर्मा समेत अन्य पुलिस बल ने और कस्बा के पहुंचे लोगों ने हेड कांस्टेबल चंद्रपाल सिंह बकेवर थाने से हेङ पेशी कार्यालय क्षेत्राधिकारी चकरनगर व कांस्टेबल शक्ति सिंह थाना बकेवर से CCTNS थाना चौबिया व कांस्टेबल अरविंद कुमार थाना बकेवर से CCTNSथाना ऊसराहार स्थानांतरण होने पर उन्हें फूल माला पहनाकर विदाई दी गई ।
बता दें कि थाना बकेवर से चंद्रपाल सिंह व शक्ति सिंह व अरविंद कुमार का तबादला पर क्षेत्रीय लोगों ने फूल माला पहनाकर अच्छे कार्यों की सराहना करते हुए विदाई दी ।
विदाई समारोह में थाना प्रभारी राकेश कुमार शर्मा अहेरीपुर चौकी प्रभारी दयानंद पटेल, बकेवर कस्बा प्रभारी हाकिम सिंह हेड कांस्टेबल अमित कुमार एवं ग्राम प्रधान प्रतिनिधि शिववीर सिंह सभासद दीपक राजपूत कोमिल आदि मौजूद रहे।