आरपीएफ जवानों ने राष्ट्रीय पक्षी मोर को दिया राष्ट्रीय सम्मान
इटावा संवाद। दिल्ली हावड़ा रेलवे ट्रैक स्थित रविवार की शाम करीब 7 बजे भरथना स्टेशन के प्लेटफार्म नम्बर दो की मैन डाउन लाइन पर मृत मिले राष्ट्रीय पक्षी मोर को शव को भरथना आरपीएफ के अधिकारी कर्मचारियों ने
मृत मोर के शव को रेलवे ट्रैक से ससम्मान कब्जे में लेकर राष्ट्रीय सम्मान दिया है,आरपीएफ अधिकारी और कर्मचारियों ने राष्ट्रीय ध्वज में राष्ट्रीय मोर के शव को लपेट कर सलामी देकर भरथना वन विभाग के उप निरिक्षक महावीर सिंह यादव और वाचर विवेक कुमार को सुरक्षित सुपुर्द किया।