इटावा संवाद: थाना क्षेत्र के अन्तगर्त अहेरीपुर बिहारी जी मंदिर से संदिग्ध परिस्थिति में युवक का मिला शव,मोबाइल से हुई शिनाख्त, स्वजन बिना पोस्टमार्टम कराए शव घर ले गये।
बकेवर थाना क्षेत्र के अंतर्गत अहेरीपुर कस्बा स्थित बिहारी जी मंदिर के पास युवक की संदिग्ध परिस्थिति में शव पड़ा मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक की जेब में मिले मोबाइल के जरिए युवक सुनील गुप्ता उम्र करीब 36 वर्ष पुत्र शंभू दयाल गुप्ता ग्राम भावत रोड मैनपुरी के रुप में शिनाख्त हुई। पास में ही युवक की मोटरसाइकिल खड़ी मिली है।पुलिस की सूचना पर पहुंचे परिजन शव का बिना पोस्मार्टम कराए घर ले गे। परिजनो मे कोहराम मच गया।
घटनास्थल के पास में खड़ी मिली मोटरसाइकिल