इटावा संवाद: थाना क्षेत्र के अन्तर्गत मनियांमऊ गाँव के पास शराब के ठेके बन्द कराने को लेकर सङक की दोनो ओर जिला शराब बंदी महिला मोर्चा बैनर लगाकर महिलाएं धरने पर बैठी।
इकदिल थाना क्षेत्र के अंतर्गत मनियामऊ गांव स्थित शराब ठेके को गांव से बंद कराने को लेकर सड़क पर जिला शराबबंदी महिला मोर्चा का बैनर लगाकर महिलाएं धरने पर बैठी। महिलाओं का कहना है कि वह किसी भी शख्स को शराब ठेके पर लेने के लिए नहीं जाने देंगी। सड़क की दोनों और महिलाएं धरने पर बैठी है। वहिन बेटियां और स्कूल की बच्चियों से शराबी गन्दे गन्दे कमेंट व बदतमीजी करते हैं। जब तक गांव से ठेके बंद नहीं हो जाएंगे तब तक वह इसी तरह धरने पर बैठी रहेगी। वहीं उन्होंने जिला प्रशासन से मांग की है। कि गांव से ठेके बंद कराए जाएं। शराब ठेके संचालकों का आरोप है कि महिलाएं धरने पर बैठी। उनकी वजह से शराब की बिक्री नहीं हो रही है।जिससे वह है परेशान है।