इटावा संवाद: इकदिल खेड़ापति में पानी की टंकी के लिए घर के ऊपर से निकाली नई हाईटेंशन लाइन, पीङित विकलांग लाइन हटवाने को अधिकारियों के चक्कर लगा रहा हैं।
इकदिल खेड़ापति निवासी बृजेश कुमार पुत्र श्री नारायण ने अधिशासी अधिकारी उपखंड इकदिल को प्रार्थना पत्र देते हुए उसमें बताया है कि पीङित के घर के पीछे जल जीवन मिशन के तहत न०प० पेयजल योजना की पानी टंकी बनवाई गई।पानी के टंकी के लिए नई हाईटेंशन लाइन डाली गई है। जिससे पीड़ित विकलांग के घर के ऊपर से तार खतरा बने हुए हैं। विकलांग के घर छत और बिजली के तार की दूरी बहुत कम है। ऐसी स्थिति में विकलांग के परिजनों की जान के लिए खतरा होना स्वाभाविक है । पीड़ित विकलांग ने घर से दूर हाई टेंशन लाइन शिफ्ट कराने की मांग की है।