इटावा संवाद:लखना भोगनी नहर पुल के पास पानी मे बहकर आये मृतक पशु पुल मे फस गया। जिसकी गंध से व्यापारियों व ग्राहकों को निकलना के लिए मुश्किल हो रही हैं।
लखना भोगनी नहर के पानी में मृतक पशु बहकर आने से पुल में फस गया। जिसकी गंध से व्यापारियों और राहगीरो को बदबू से मुश्किल हो रही है। व्यापारियों ने फोटो खींचकर सोशल मीडिया पर वायरल किया ।उन्होंने लखना देहात ग्राम प्रधान से मांग की है कि नहर में फंसे जानवर को निकलवाया जाए जिससे व्यापारियों को इसकी बदबू से परेशानी से निजात मिल सके।